Expert Sharad Awasthi: हम काफी पहले से लोगों को यही सलाह दे रहे थे, कि इसे बेच कर निकल जाना चाहिए। प्रमुख कंपनी से ज्यादा सहयोगी कंपनी को बाजार प्राथमिकता दे रहा था। ये समूह काफी मजबूत और भरोसेमंद है। इसके साथ ही कंपनी की कारोबार में पहुँच और स्थिति भी अच्छी है।
लेकिन किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उसके मूल्यांकन पर नजर रखना जरूरी होता है। इसके अलावा मुझे नहीं लगता है कि इसके मौजूदा मूल्यांकन पर कोई भी बड़ा पैसा नहीं लगायेगा। इसलिए मुझे लगता है कि स्टॉक का भाव एक से डेढ़ साल में सामान्य हो कर वाजिब स्तर पर आ जायेगा।
(शेयर मंथन, 04 अक्तूबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)