सुंदरम म्यूचुअल फंड (Sundaram Mutual Fund) ने एक नयी योजना सुंदरम सर्विस फंड (Sundaram Service Fund) के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी माँगी है।
यह एक ओपन एंडेड इक्विटी योजना होगी, जिसमें 80% निवेश इक्विटी और सर्विस क्षेत्र के इक्विटी संबंधित उपकरणों तथा शेष 20% निवेश निश्चित आय और मुद्रा बाजार साधनों में किया जायेगा। सामान्य रूप से उच्च जोखिम वाले सुंदरम सर्विस फंड में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 5,000 रुपये और इसके बाद 10 रुपये के गुणज में आवेदन किया जा सकेगा। इसमें 12 महीनों से पहले निवेश निकालने पर 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। वहीं सुंदरम सर्विस फंड का प्रदर्शन मानदंड एसऐंडपी बीएसई 200 (S&P BSE 200) सूचकांक रहेगा। (शेयर मंथन, 17 मई 2018)