शेयर मंथन में खोजें

महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Mahindra Mutual Fund) ने शुरू की नयी ऋण योजना

महिंद्रा म्यूचुअल फंड (Mahindra Mutual Fund) ने एक नयी ऋण योजना शुरू की है।

महिंद्रा म्यूचुअल फंड ने महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना (Mahindra Credit Risk Yojana) नाम से नयी योजना 27 जुलाई को पेश की, जिसमें 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। इस योजना में निवेशकों से जुटायी जानी वाली पूँजी में से न्यूनतम 65% एए तथा कम रेटेड वाले कॉर्पोरेट बॉन्ड और बाकी 35% ऋण तथा मुद्रा बाजार उपकरणों में लगायी जायेगी। योजना में 10% तक रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (आरईआईटी) और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनवीआईटी) में निवेश करने का भी प्रावधान है।
ओपन-एंडेड महिंद्रा क्रेडिट रिस्क योजना में रेग्युलर और डायरेक्ट दोनों प्लान होंगे। ग्रोथ और लाभांश दोनों ही विकल्पों के साथ इसमें न्यूनतम 1,000 रुपये और फिर एक रुपये के गुणज में निवेश किया जा सकता है। इसमें 12 महीनों या इससे पहले 10% से अधिक पूँजी निकालने 1% निकासी शुल्क लगाया जायेगा। योजना का 75% प्रदर्शन मानदंड क्रिसिल एए शॉर्ट-टर्म बॉन्ड सूचकांक और बाकी 25% के लिए क्रिसिल एएए शॉर्ट-टर्म बॉन्ड इंडेक्स रहेगा।
इस फंड का प्रबंधन राहुल पाल करेंगे, जो महिंद्रा एएमसी से पहले टॉरस म्यूचुअल फंड, सुंदरम बीएनपी पारिबास म्यूचुअल फंड और आईडीबीआई बैंक से जुड़े रहे हैं। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"