शेयर मंथन में खोजें

एस्सेल म्यूचुअल फंड (Essel Mutual Fund) ने श्रवण कुमार को किया सीआईओ नियुक्त

एस्सेल म्यूचुअल फंड (Essel Mutual Fund) ने श्रवण कुमार (Saravana Kumar) को मुख्य निवेश अधिकारी (Chief Investment Officer) या सीआईओ नियुक्त किया है।

इससे पहले एलआईसी म्यूचुअल फंड (LIC Mutual Fund) में सीआईओ रहे श्रवण विरल बेरावाला (Viral Berawala) की जगह लेंगे।
गौरतलब है कि सुभाष चंद्रा के एस्सेल म्यूचुअल फंड में पिछले एक महीने में कई अधिकारियों ने इस्तीफा दिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राजीव शास्त्री (Rajiv Shastri) भी मुथूट म्यूचुअल फंड (Muthoot Mutual Fund) से जुड़ने के लिए एस्सेल म्यूचुअल फंड छोड़ चुके हैं।
दरअसल एस्सेल ग्रुप नकदी की कमी का सामना कर रहा है और अपना कर्ज कम करने के लिए अधिकांश संपत्ति बेचना चाहता है।
आईआईएम, बेंगलुरु से एमबीए श्रवण कुमार आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) और यूटीआई म्यूचुअल (UTI Mutual Fund) में भी काम कर चुके हैं। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"