खबरों के अनुसार करीब 22 म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के लिए आवेदन किया।
रिलायंस जियो ने हाल ही में 'गीगाफाइबर' सेगमेंट के विस्तार के लिए पूँजी जुटाने हेतू गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी द्वारा जारी किये गये 8.70% की कूपन दर वाले डिबेंचर जुलाई 2021 में रिडीम होंगे।
इस डिबेंचर इश्यू में जिन म्यूचुअल फंड हाउसों ने हिस्सा लिया, उनमें एसबीआई शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड (SBI Short Term Debt Fund), डीएसपी ब्लैकरॉक शॉर्ट टर्म फंड (DSP Blackrock Short Term Fund), एचडीएफसी शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड (HDFC Short Term Debt Fund), आईडीएफसी बॉन्ड फंड (IDFC Bond Fund), ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड (ICICI Prudential Corporate Bond Fund) शामिल हैं।
बता दें कि रिलायंस जियो ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 14,000 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून तिमाही में 17,000 करोड़ रुपये का पूँजीगत व्यय किया। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)