शेयर मंथन में खोजें

22 म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) ने किया रिलायंस जियो (Reliance Jio) के डिबेंचरों के लिए आवेदन

खबरों के अनुसार करीब 22 म्यूचुअल फंडों (Mutual Funds) ने रिलायंस जियो (Reliance Jio) के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के लिए आवेदन किया।

रिलायंस जियो ने हाल ही में 'गीगाफाइबर' सेगमेंट के विस्तार के लिए पूँजी जुटाने हेतू गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 1,500 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी द्वारा जारी किये गये 8.70% की कूपन दर वाले डिबेंचर जुलाई 2021 में रिडीम होंगे।
इस डिबेंचर इश्यू में जिन म्यूचुअल फंड हाउसों ने हिस्सा लिया, उनमें एसबीआई शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड (SBI Short Term Debt Fund), डीएसपी ब्लैकरॉक शॉर्ट टर्म फंड (DSP Blackrock Short Term Fund), एचडीएफसी शॉर्ट टर्म डेब्ट फंड (HDFC Short Term Debt Fund), आईडीएफसी बॉन्ड फंड (IDFC Bond Fund), ऐक्सिस म्यूचुअल फंड (Axis Mutual Fund) और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कॉर्पोरेट बॉन्ड फंड (ICICI Prudential Corporate Bond Fund) शामिल हैं।
बता दें कि रिलायंस जियो ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 14,000 करोड़ रुपये और अप्रैल-जून तिमाही में 17,000 करोड़ रुपये का पूँजीगत व्यय किया। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"