खबरों के अनुसार बाजार नियामक सेबी (SEBI) की म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) सलाहकार समिति ने कुल व्यय अनुपात (टीईआर) संरचना की समीक्षा के लिए एक उप-समिति का गठन किया है।
टीईआर म्यूचुअल फंड द्वारा प्रशासनिक और प्रबंधन सहित बाकी खर्चों के लिए वसूला जाने वाला अनुपात होता है।
6-सदस्यीय समिति में फ्रेंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड के अध्यक्ष संजय सपरे, ऐम्फी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एनएस वेंकटेश, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के मुख्य जोखिम अधिकारी केएन वैद्यनाथन और अर्थ्यंत्र के सीईओ नितिन व्याकरणम शामिल हैं।
यह समिति टीईआर अनुपात संरचना की समीक्षा रिपोर्ट सेबी को पेश करेगी। हालाँकि रिपोर्ट पेश करने की समयसीमा तय नहीं की गयी है। मामले पर चर्चा के लिए समिति की बैठक सितंबर होगी। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2018)