गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने विभिन्न स्टॉक विकल्प योजनाओं के तहत इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने विकल्पों के कन्वर्जन पर 10 रुपये मूल कीमत के 7,131 इक्विटी शेयर आवंटित कर दिये। उधर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 777.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले हरे निशान में 782.30 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य के में 790.45 रुपये तक चढ़ा। कारोबार के अंत में यह 4.10 रुपये या 0.53% की बढ़ोतरी के साथ 781.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2017)
Add comment