आईटी की दिग्गज कंपनी विप्रो को एक बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर अमेरिका की जानी मानी एक कम्युनिकेशन सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी से मिला है।
इस ऑर्डर की रकम 50 करोड़ डॉलर यानी करीब 4174 करोड़ रुपये का है। कंपनी को इस ऑर्डर के तहत कुछ उत्पादों की मैनेज्ड सर्विसेज और इंडस्ट्री सॉल्यूशंस के लिए मिला है। यह ऑर्डर 5 साल की अवधि के लिए मिला है। हाल हीं में कंपनी ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी के मुनाफे में 7.8% की गिरावट देखी गई थी। मुनाफा 3074.5 करोड़ रुपये से घटकर 2834.6 करोड़ रुपये रह गई थी। वहीं आय में भी 4.2% की गिरावट देखी गई है और यह 22,208.3 करोड़ रुपये रही है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि आईटी सर्विस बिजनेस सेगमेंट से आय 261.7 करोड़ से लेकर 267 करोड़ डॉलर रह सकती है। इससे तिमाही आधार पर कॉन्सटेंट करेंसी टर्म के आधार पर गाइडेंस में 0.5%-1.5% तक बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की आय में सालाना आधार पर 0.8% की गिरावट रही है। आय पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 89,760.3 करोड़ रुपये रही है। वहीं वित्त वर्ष 2024 में मुनाफा 2.6% गिर कर 11,045 करोड़ रुपये रही है। शुक्रवार को विप्रो का शेयर बीएसई पर 2.09% चढ़ कर 461 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 09 जून 2024)
Add comment