आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने आदित्य बिड़ला सन लाइफ फार्मा ऐंड हेल्थकेयर फंड (Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund) नाम से एक नयी योजना पेश की है।
नया फंड 20 जून को लॉन्च किया गया है, जिसमें 04 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।
यह एक ओपन एंडेड योजना है, जिसमें मुख्यत: फार्मा और स्वास्थ्य शेयरों में निवेश किया जायेगा। साथ ही अस्पतालों और नैदानिक (Diagnostics) क्षेत्रों में बड़े अवसरों पर नजर रखी जायेगी। इसके अलावा फंड में वैश्विक बाजारों में मौजूद इनोवेटर्स (नवप्रवर्तकों), पेटेंटधारकों और स्पेशलिटी उपकरण निर्माताओं में निवेश करने का विकल्प भी है।
नये फंड की शुरुआत के मौके पर आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. बालासुब्रमण्यन ने कहा है कि 'स्वास्थ्य क्षेत्र पिछले 2-3 वर्षों को छोड़ कर 10 साल की अवधि में बेहतर प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र रहा है। पिछले 3 वर्षों में इस क्षेत्र के कमजोर प्रदर्शन की वजह विदेशों में अनुपालन मुद्दे और मूल्य निर्धारण का दबाव था।' बालासुब्रमण्यन ने कहा कि मजबूत रिबाउंड के लिए तैयार आकर्षक मूल्याकंन और सेक्टर में संभावित ग्रोथ को देखते हुए इस क्षेत्र में आने वाले चक्र में काफी अवसर हैं।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ के फंड प्रबंधक और वरिष्ठ विश्लेषक धवल शाह इस फंड का प्रबंधन करेंगे। फंड के लिए बेंचमार्क इंडेक्स एसऐंडपी बीएसई हेल्थकेयर टीआरआई (टोटल रिटर्न इंडेक्स) है। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)