आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड (Aditya Birla Sun Life Mutual Fund) ने स्टोर श्रृंख्ला कंपनी शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) में हिस्सेदारी खरीदी है।
खबरों के अनुसार फंड हाउस ने 28 जून को कंपनी की 2% हिस्सेदारी खरीदी है। इस खबर का शॉपर्स स्टॉप के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है।
बीएसई में शॉपर्स स्टॉप का शेयर 492.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 504.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 510.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 11.95 रुपये या 2.43% की वृद्धि के साथ 504.20 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,436.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 690.00 रुपये और निचला स्तर 432.25 रुपये रहा है।
के रहेजा कॉर्प ग्रुप (K Raheja Corp Group) की शॉपर्स स्टॉप के स्टोरों में कपड़े, सहायक उपकरण, हैंडबैग, जूते, आभूषण, सुगंध, सौंदर्य प्रसाधन, स्वास्थ्य और सौंदर्य उत्पाद, घरेलू सामान और सजावट के उत्पाद उपलब्ध रहते हैं। (शेयर मंथन, 03 जुलाई 2019)