शेयर मंथन में खोजें

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के आईपीओ में करें आवेदन : एंजेल ब्रोकिंग

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के आईपीओ (IPO) में आवेदन करने की सलाह दी है।

एसबीआई लाइफ के आईपीओ में आवेदन की तिथि 20 सितंबर 22 सितंबर तक है। इस आईपीओ में कंपनी के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के मूल्य का दायरा (प्राइस बैंड) 685-700 रुपये रखा गया है। इसमें 21 शेयरों के लॉट में आवेदन किया जा सकता है। कंपनी बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के माध्यम से शेयर जारी कर रही है, जिसमें 50% इक्विटी शेयर संस्थागत निवेशकों के लिए, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 35% रीटेल के लिए शामिल है। एसबीआई लाइफ की मौजूदा इक्विटी चुकता पूँजी 1,000 करोड़ रुपये है, जो कि नये शेयर न जारी किये जाने के कारण आईपीओ के बाद भी ही इतनी ही रहेगी।
एंजेल ब्रोकिंग ने इस आईपीओ पर अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (70%) और बीएनपी परिबास कार्डिफ (26%) के बीच संयुक्त उद्यम है। बीमा कंपनी का नया बिजनेस प्रीमियम वित्त वर्ष 2014-15 से वित्त वर्ष 2016-17 तक 35% बढ़ा है। वित्त वर्ष 2016-17 में 38.9% की वृद्धि और 28.3% के 3 वर्षीय सीएजीआर के साथ एसबीआई लाइफ एनबीपी में मजबूत वृद्धि दर्ज कर रही है। साथ ही पिछले 3 वित्त वर्षो के जौरान ही इसकी बाजार हिस्सेदारी 3% बढ़ कर 20% हो गयी है। वहीं एसबीआई लाइफ की मूल कंपनी यानी एसबीआई का 24,000 शाखाओं का एक विशाल नेटवर्क है, जिससे इसे नये कारोबार को निरंतर बढ़ाने में मदद मिली है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि एसबीआई लाइफ के पास एक संतुलित संतुलित पोर्टफोलियो है, जिसमें यूएलआईपी 50.5%, गैर-भागीदार 34.7% और सहभागी 15.4% हैं। साथ ही 211% के सम्पन्नता अनुपात (अनिवार्य- 150%) के साथ यह शानदार स्थित में है। इसके अलावा एसबीआई लाइफ का मासिक दृढ़ता अनुपात 13/37/61 है, जो कि एसबीआई के 81.1/67.4 /67.2, आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल के 85.7/66.8/56.2 और एचडीएफसी लाइफ के 80.9/63.90/56.8 के मुकाबले श्रेष्ठ है। एंजेल का मानना है कि एसबीआई के लिए प्रीमियम मूल्यांकन इसकी उच्च वृद्धिशील बाजार हिस्सेदारी के कारण उचित है, और इसलिए इसने निवेशकों को दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य के साथ इस ईश्यु को सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"