स्वास्थ्य सेवा प्रदाता ऐस्टर डीएम हेल्थकेयर (Aster DM Healthcare) के आईपीओ को इश्यू के अंतिम दिन तक 1.3 आवेदन मिले।
980 करोड़ रुपये के इश्यू में कंपनी द्वारा जारी किये जाने वाले 3.73 करोड़ शेयरों की तुलना में 4.87 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इनमें क्यूआईपी (QIP) ने 2.09 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों ने 55% और खुदरा निवेशकों ने 1.2 गुना आवेदन भेजे हैं। ऐस्टर डीएम ने 980 करोड़ रुपये के इश्यू में से पहले ही 294 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटा लिये थे। कंपनी ने आईपीओ इश्यू में 180-190 रुपये का प्राइस बैंड रखा था। बता दें कि ऐस्टर डीएम का व्यापार भारत के बाहर यूएई, ओमान, सऊदी अरब, कतर, कुवैत, बहरेन, जोर्डन औऱ फिलिपींस तक फैला हुआ है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2018)
Add comment