शेयर मंथन में खोजें

दो सरकारी कंपनियों को मिली आईपीओ (IPO) की मंजूरी

सरकारी कंपनियों भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) औऱ इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी (Indian Renewable Energy) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए हरी झंडी दिखा दी है।

भारत डायनामिक्स को 15 फरवरी और इंडियन रिन्यूएबल को 16 फरवरी को सेबी की ओर से निरीक्षण (Observations) मिले थे, जो आईपीओ, एफपीओ या राइट्स इश्यू जैसे किसी भी सार्वजनिक इश्यू को लॉन्च करने वाली कंपनी के लिए बेहद जरूरी है। गौरतलब है कि भारत डायनामिक्स ने जनवरी और इंडियन रिन्यूएबल ने दिसंबर 2017 में आईपीओ के लिए आवेदन किया था।
1970 में शुरू की गयी भारत डायनामिक्स के इश्यू में सरकार शेयर बेचेगी, जबकि एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और यस सिक्योरिटीज कंपनी के सार्वजनिक इश्यू की प्रबंधक होंगी। वहीं इंडियन रिन्यूएबल के इश्यू में 13.90 करोड़ इक्विटी शेयर जारी किये जायेंगे, जिनमें 6.95 करोड़ शेयर योग्य कर्मियों के लिए आरक्षित होंगे। इंडियन रिन्यूएबल के इश्यू का प्रबंधन यस सिक्योरिटीज, एलारा कैपिटल, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स संभालेंगी। (शेयर मंथन, 23 फरवरी 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"