शेयर मंथन में खोजें

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के आईपीओ में करें आवेदन - आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) के आईपीओ में आवेदन की सलाह दी है।

यह इश्यू 16 मार्च को खुल कर 20 मार्च को बंद होगा। 4,200 करोड़ रुपये का यह इश्यू पूरी तरह ऑफर फोर सेल (OFS) होगा, जिसमें केंद्र सरकार 10.2% हिस्सेदारी बेचेगी। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स के 4,144-4,229 करोड़ रुपये के आईपीओ में 1,215-1,240 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स में निवेश के लिए दिये तर्कों में कहा है कि यह रक्षा क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी है। साथ ही विश्व भर में एयरोस्पेस (विमान निर्माण तकनीक) के मामले में इसका 39वाँ नंबर है। हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स देश की इकलौती कंपनी है, जो रक्षा विमान, हेलीकॉप्टर आदि का निर्माण और आपूर्ति करती है। आईसीआईसीआई ने कंपनी के पास 31 दिसंबर 2017 को 68,461 करोड़ रुपये के ठेके होने की भी पुष्टि की है।
ब्रोकिंग फर्म ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि ठेकों के अलावा दिसंबर 2017 में कंपनी को 83 एलसीए एमके1ए विमानों (60,000 करोड़ रुपये) और 15 एलसीएच (4,500 करोड़ रुपये) के लिए प्रस्ताव हेतू अनुरोध (आरएफपी) भी मिले। 1963 में शुरू हुई हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स ने वित्त वर्ष 2015-17 के दौरान नये संयंत्रों की स्थापना तथा मौजूदा सुविधाओं के विस्तार के लिए 3,870 करोड़ रुपये का व्यय किया। आगे भी कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता के विस्तार के लिए निवेश जारी रखेगी। वहीं वित्त वर्ष 2010-17 के दौरान इसकी अधिकतम 8.7% औऱ न्यूनतम 8.6% ग्रोथ तथा 8.6% सीएजीआर इसकी मजबूत निष्पादन क्षमता को दर्शाता है। कंपनी की बैलेंस शीट शून्य ऋण औऱ 11,699 करोड़ रुपये की नकदी के साथ शानदार स्थिति में है। इसके अलावा वित्त वर्ष 2014-15 में 994 करोड़ रुपये के बढ़ कर कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल में 2,625 करोड़ रुपये पहुँच गया, जबकि इसकी आमदनी 15,648 करोड़ रुपये की तुलना में 2 साल के अंतराल में 17,952 करोड़ रुपये हो गयी। (शेयर मंथन, 15 मार्च 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"