रियल एस्टेट डेवलपर पुराणिक बिल्डर्स (Puranik Builders) ने बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए आवेदन किया है।
मुम्बई और पुणे में परियोजनाओं वाली पुराणिक बिल्डर्स ने आईपीओ के जरिये 810 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। खबर है कि कंपनी ने जनवरी में ही आईपीओ इश्यू के लिए काम शुरू कर दिया था।
810 करोड़ रुपये की मूल पूँजी के अलावा कंपनी के प्रमोटर भी इसके आईपीओ में ऑफर फोर सेल के जरिये हिस्सेदारी घटायेंगे। प्रमोटरों द्वारा आईपीओ में 18.5 लाख शेयर बेचे जाने की उम्मीद है। आईआईएफएल होल्डिंग्स और इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज की बैंक इकाई पुराणिक बिल्डर्स की शुरुआती शेयर बिक्री में सलाहाकर हैं। (शेयर मंथन, 30 जून 2018)
Add comment