प्रमुख म्यूचुअल फंड कंपनी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC Asset Management Company) का शेयर बाजार सूचकांकों पर 6 अगस्त को सूचीबद्ध होने जा रहा है।
देश के दूसरे सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस के आईपीओ (IPO) को 83.03 गुना आवेदन भेजे गये थे। एंकर निवेशकों के अलावा आईपीओ में रखे गये 1.88 करोड़ शेयरों के मुकाबले कंपनी को 156.13 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन प्राप्त हुए। यानी एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट को 2,800 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 1.72 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के लिए आवेदन मिले।
इनमें संस्थागत निवेशकों ने आरक्षित शेयरों के मुकाबले 192.25 गुना, खुदरा निवेशकों ने 6.67 और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 195.15 गुना आवेदन भेजे। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट ने इश्यू में 5 रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए बोली लगाने का दायरा 1,095-1,100 रुपये था। आईपीओ में आवेदन के लिए लॉट का आकार 13 शेयरों का था। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2018)
Add comment