होटल कंपनी शैले होटल्स (Chalet Hotels) के 1,641 करोड़ रुपये के आईपीओ (IPO) को 1.57 गुना आवेदन भेजे गये।
कंपनी का आईपीओ इश्यू 28 जनवरी को खुल कर गुरुवार 31 जनवरी को बंद हुआ। इश्यू में 950 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों के साथ ही प्रमोटरों द्वारा 691 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाने का ऐलान किया गया था।
इश्यू में रखे गये 4,13,26,672 शेयरों के मुकाबले शैले होटल्स को 6,49,07,563 शेयरों के लिए आवेदन भेजे गये। इनमें योग्य संस्थागत खरीदारों की ओर आरक्षित शेयरों के मुकाबले 4.65 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से 1.11 गुना और खुदरा निवेशकों की ओर से केवल 3% आवेदन भेजे गये।
गौरतलब है कि पहले कंपनी ने आईपीओ के जरिये 1,900 करोड़ रुपये हासिल करने की योजना बनायी थी। मगर अस्थिर बाजार स्थितियों के कारण कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटा दिया। मगर यह आकार भी काफी बड़ा लग रहा है। आईपीओ में इक्विटी शेयरों के लिए 275-280 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया था।
शैले होटल्स ने जून 2018 में बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया था। मगर तभी से बाजार में कई वैश्विक और घरेलू हेडविंड (चुनौतियों) के कारण उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अक्टूबर 2018 के बाद बाजार में आने वाला यह दूसरा आईपीओ है। कंपनी का शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 01 फरवरी 2019)
Add comment