खबरों के अनुसार बीमा कंपनी पीएनबी मेटलाइफ (PNB MetLife) का आईपीओ (IPO) इश्यू अगले वित्त वर्ष में आ सकता है।
कंपनी को आईपीओ लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मंजूरी पहले ही दे दी है। कंपनी ने आईपीओ के लिए जुलाई 2018 में सेबी के पास आवेदन किया था, जबकि बाजार नियामक से इसे 02 नवंबर को "टिप्पणियाँ" (Observations) मिली थीं।
गौरतलब है कि आईपीओ या फॉलो-ऑन ऑफर जैसा कोई भी सार्वजनिक इश्यू लाने से पहले किसी भी कंपनी को सेबी से टिप्पणियाँ अनिवार्य है।
आईपीओ की बात करें तो पीएनबी मेटलाइफ के इश्यू में 49,58,98,076 शेयर बेचे जायेंगे, जो इसकी 24.64% हिस्सेदारी के बराबर हैं। आईपीओ में पंजाब नेशनल बैंक 8,04,95,242 और मेटलाइफ इंटरनेशनल होल्डिंग्स 12,90,36,281 शेयर बेचेगी। इश्यू के बाद कंपनी का शेयर बाजार सूचकांकों पर सूचीबद्ध होगा।
पीएनबी मेटलाइफ के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, डीएसपी मेरिल लिंच, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स और पीएनबी इन्वेस्टमेंट्स करेंगी।
बता दें कि पीएनबी मेटलाइफ 2016 से आईपीओ लाने की बात कर रही है। 2001 में शुरू हुई पीएनबी मेटलाइफ एक संयुक्त उद्यम है, जिसें पीएनबी की 30%, मेटलाइफ की 26%, एल्प्रो की 21%, एम पलोंजी की 18% और जम्मू-कश्मीर बैंक की शेष 5% हिस्सेदारी है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)
Add comment