शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ दिन के ऊपरी स्तर पर बंद

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिली और 125 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

 नैस्डैक में सपाट कारोबार हुआ। पिछला हफ्ता अमेरिकी बाजार के लिए सबसे अच्छा साबित हुआ। डाओ 2.2% , नैस्डैक 1.1% और एसऐंडपी 500 में 1.9% की तेजी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई।

 सेंसेक्स ने 71,866 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,863 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,821 का निचला स्तर तो 22,131 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.15% या 111 अंक चढ़ कर 72,776 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.22% या 49 अंक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 46,983 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,841 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.70% या 333 अंक चढ़ कर 47,754 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 70 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी मिडकैप निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ 200 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 280 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 900 अंक सुधरकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक निचले स्तर से 750 अंक सुधरकर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में रहा सिप्ला रहा जिसमें 6%, एशियन पेंट्स 4%, डिवीज लैब 3.25% अदाणी एंटरप्राइजेज 3% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स रहा जिसमें सतर्कतापूर्ण गाइडेंस के कारण शेयर पर भारी दबाव देखने को मिला और 8.30% के भारी नुकसान के साथ बंद हुआ। बीपीसीएल (BPCL) 2%, श्रीराम फाइनेंस 2% और ओएनजीसी (ONGC)1.50% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में एबीबी (ABB) इंडिया रहा जिसके दमदार नतीजों से 11.30% का बड़ा उछाल देखने को मिला। दमदार नतीजों से डॉ लाल पैथलैब्स में भी 6.30% का उछाल देखने को मिला। यूपीएल (UPL) में भी 6% तक की कमजोरी देखने को मिली। वहीं कमजोर नतीजों से जोमैटो 2% की कमजोरी के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें बीईएमएल (BEML) रहा जिसमें 15% तक की शानदार बढ़त दिखी। वहीं डी-लिंक 14% तक के उछाल के साथ बंद हुआ। ESAB इंडिया 12% और हिन्दुस्तान जिंक में 10% तक की मजबूती रही। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें बैंक ऑफ इंडिया में 11% की कमजोरी रही। ई-कलर्क्स 5.30%, प्राज इंडस्ट्रीज 4% और यूनियन बैंक 4% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 13 मई 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"