शेयर मंथन में खोजें

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में गिरावट, निफ्टी 66, सेंसेक्स 269 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में 300 अंकों की तेजी रही और 39,000 के पार निकल गया। वहीं नया रिकॉर्ड बनाने के बाद एसऐंडपी (S&P 500) और नैस्डैक में मुनाफावसूली देखने को मिली। एसऐंडपी ने पहली बार इंट्राडे में 5500 का स्तर छुआ। नैस्डैक आठवें दिन रिकॉर्ड बनाने के बाद 0.8% फिसला।

यूरोप के बाजारों में अच्छा कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्ती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। निफ्टी ने बाजार खुलते ही रिकॉर्ड बनाया। हालाकि यह तेजी ज्यादा देर तक नहीं टिकी। बाजार में ज्यादातर समय उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला। आखिरी घंटे में बाजार में निचले स्तर से सुधार देखने को मिला लेकिन यह टिकी नहीं। आज के कारोबार में आईटी, मीडिया, मेटल और टेलीकॉम इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। वहीं ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी और सरकारी बैंकों में बिकवाली देखने को मिली।

सेंसेक्स ने 76,802 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 77,808 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 23,398 का निचला स्तर तो 23,667 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.35% या 269 अंक गिर कर 77,210 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.28% या 66 अंक गिर कर 23,501 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ने 51,225 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 51,934 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी 0.24% या 122 अंक गिर कर 51,661 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप में मामूली गिरावट देखने को मिली। निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 170 अंक फिसला। सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक ऊपरी स्तर से करीब 300 अंक फिसलकर बंद हुआ।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट रहा जिसमें 2.40% का नुकसान देखने को मिला। इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में भी 2.40% तक की कमजोरी दिखी। वहीं लार्सन ऐंड टूब्रो 2% और टाटा मोटर्स 1.90% तक की गिरावट के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में भारती एयरटेल 2.40%, एलटीआई माइंडट्री 1.15%, इन्फोसिस 1% और हिन्डाल्को 1% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में टाइम टेक्नोप्लास्ट रहा जिसमें 13% का शानदार उछाल देखने को मिला। वहीं करीब 9% ब्लॉक डील के कारण एस्टर डीएम हेल्थकेयर में 5% की बढ़त दिखी। वहीं ऑर्डर मिलने से जीई पावर के शेयर में 2.60% तक की बढ़त दिखी। वहीं मार्केट रेगुलेटर सेबी की ओर से मार्च 2025 तक डेट पब्लिक इश्यू जारी करने पर प्रतिबंध लगाने से जेएम फाइनेंशियल का शेयर 4.33% के नुकसान के साथ बंद हुआ।

जिन शेयरों में बड़ी खरीदारी देखने को मिली उसमें हेस्टर बायोसाइंसेज रहा जिसमें 20% का ऊपरी सर्किट लगा। ऑर्डर मिलने से रेलटेल के शेयरों में 9.70% तक का उछाल देखने को मिला। एलेम्बिक लिमिटेड में 7.90% और जेटीईकेटी इंडिया 7.20% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें चंबल फर्टिलाइजर रहा जिसमें 7.40% की गिरावट देखने को मिली। वहीं पारादीप फॉस्फेट्स 7.4%, बेस्ट एग्रोलाइफ 5.5% और ड्रेजिंग कॉरपोरेशन 4.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 21 जून 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"