खबरों के अनुसार बजाज एनर्जी (Bajaj Energy) ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।
कंपनी की योजना आईपीओ से 5,450 करोड़ रुपये जुटाने की है, जिसमें 5,150 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही प्रमोटर बजाज पावर वेंचर्स (Bajaj Power Ventures) द्वारा 300 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिये बेचे जायेंगे। वर्तमान में बजाज एनर्जी की 100% हिस्सेदारी बजाज पावर वेंचर्स के पास है।
बजाज एनर्जी का भारत में ताप विद्युत संयंत्रों को डेवलप, फाइनेंस और संचालन करने का ट्रैक रिकॉर्ड है। बजाज एनर्जी की कुल स्थापित क्षमता 2,430 मेगावाट की है, जिसमें 90 मेगावाट के 5 संयंत्रों (कुल 450 मेगावाट) का संचालन बजाज एनर्जी करती है, जबकि बाकी 1,980 मेगावाट का प्रबंधन इसकी एक विशेष उद्देश्य इकाई (एसपीवी) ललितपुर पावर जनरेशन द्वारा किया जाता है। आईपीओ से प्राप्त पूँजी के जरिये बजाज एनर्जी ललितपुर पावर जनरेशन के 1,980 मेगावाट विद्युत संयंत्रों को खरीदने की है।
बजाज एनर्जी के आईपीओ का प्रबंधन इडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services), आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings), एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) और आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स (IDBI Capital Markets) करेंगी। आईपीओ के बाद कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) तथा एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध होगा। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment