व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल (White Organic Retail) का शेयर बीएसई (BSE) पर 1.90% के प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुआ है।
कंपनी के शेयर ने आईपीओ (IPO) इश्यू के 63 रुपये के भाव के मुकाबले 64.20 रुपये पर शुरुआत की। इसके बाद कंपनी के शेयर में मामूली गिरावट आयी है। करीब पौने 11 बजे बीएसई पर व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल का शेयर आईपीओ इश्यू भाव के मुकाबले 1.15 रुपये या 1.83% की मजबूती के साथ 64.15 रुपये पर चल रहा है।
बता दें कि व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल का शेयर बीएसई एसएमई (छोटे और मध्यम आकार के उद्यम) पर सूचीबद्ध हुआ है। कंपनी का इश्यू 26 अप्रैल से 02 तक के लिए खुला था, जिसमें 10 रुपये मूल कीमत वाले 24.54 लाख इक्विटी शेयर बिक्री के लिए रखे गये थे। कंपनी को इश्यू में 1.36 गुना आवेदन भेजे गये। इनमें गैर-संस्थागत निवेशकों की तरफ से 2.02 गुना और खुदरा निवेशकों की ओर से 0.70 गुना आवेदन भेजे गये।
आईपीओ से पहले व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 100% थी, जो इश्यू के बाद घट कर 55.01% रह जायेगी।
2011 में शुरू की गयी मुम्बई में स्थित व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल फलों, सब्जियों और दालों आदि जैसे कृषि उत्पादों का कारोबार करती है। भविष्य में कंपनी की योजना वितरण और खुदरा नेटवर्क का विस्तार करने की है, जिसके लिए यह 40 से ज्यादा खुदरा आउटलेट स्थापित करने की योजना बना रही है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment