शेयर मंथन में खोजें

सरकार सितंबर तक ला सकती है भारतीय रेलवे वित्त निगम का आईपीओ (IPO)

खबरों के अनुसार केंद्र सरकार भारतीय रेलवे वित्त निगम (Indian Railway Finance Corporation) या आईआरएफसी का आईपीओ (IPO) सितंबर तक ला सकती है।

सरकार आईपीओ में आईआरएफसी की 10% हिस्सेदारी बेच कर 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।
भारतीय रेलवे (Indian Railway) की वित्तीय इकाई आईआरएफसी रेलवे के विस्तार और संचालन के लिए पूँजी बाजार और अन्य ऋण माध्यमों से वित्तीय व्यवस्था संभालती है।
निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (डीआईपीएएम) आईपीओ के जरिये रेलवे की सहायक कंपनियों को सूचीबद्ध करने को लेकर आक्रामक है। दरअसल निवेशकों ने रेलवे की इकाइयों में निवेश के लिहाज से रुचि दिखायी है। रेलवे की सहायक कंपनी राइट्स (Rites) को आईपीओ में 67 गुना आवेदन मिले थे। वहीं रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) के जरिये सरकार ने 466 करोड़ रुपये जुटाये थे।
खबर है कि इस साल 10 सरकारी कंपनियों के आईपीओ आयेंगे, जिससे सरकार को चालू वित्त के लिए रखे गये 1.05 लाख करोड़ रुपये विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"