स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial) को आईपीओ (IPO) इश्यू के लिए शुरुआती दो दिनों में 30% आवेदन मिले।
कंपनी का आईपीओ आवेदन के लिए आज 05 अगस्त को खुला था, जिसे मंगलवार 06 अगस्त तक 30% आवेदन मिले। आज इस इश्यू में आवेदन करने का आखरी दिन है। कंपनी को इश्यू में रखे गये 98,22,367 शेयरों के मुकाबले 29,89,433 शेयरों के लिए आवेदन मिल गये।
सूक्ष्म वित्त ऋणदाता स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल ने सेबी के पास आईपीओ के लिए जून 2018 में आवेदन किया था, जिसके बाद कंपनी को बाजार नियामक से 12 अक्टूबर 2018 को ऑब्जर्वेशंस मिली। याद रहे कि आईपीओ, फॉलो-ऑन पब्लिक इश्यू और राइट्स इश्यू जैसे सार्वजनिक इश्यू लाने के लिए किसी भी कंपनी के लिए सेबी की ऑब्जर्वेशंस लेना अनिवार्य है।
स्पंदना स्फूर्ति इश्यू में 400 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे जायेंगे। इश्यू में शेयरों के लिए 853-856 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है।
आईपीओ के जरिये प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल पूँजी आधार बढ़ाने और सामान्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। इस इश्यू का प्रबंधन ऐक्सिस कैपिटल (Axis Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), आईआईएफएल होल्डिंग्स (IIFL Holdings) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) कर रही हैं।
स्पंदना स्फूर्ति ने आईपीओ खुलने से पहले ही 18 एंकर निवेशकों से 360.28 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं। (शेयर मंथन, 07 अगस्त 2019)
Add comment