खबरों के अनुसार उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) या यूएसएफबी ने आईपीओ (IPO) इश्यू लाने के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आवेदन किया है।
बैंक की योजना आईपीओ से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की है। इश्यू में 120 करोड़ रुपये के शेयर यूएसएफबी के मौजूदा शेयरधारकों के लिए आरक्षित रहेंगे।
यूएसएफबी की प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिये 300 करोड़ रुपेय जुटाने की योजना है। यूएसएफबी के आईपीओ का प्रबंधन कोटक महिंद्रा कैपिटल (Kotak Mahindra Capital), आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) के हाथ में होगा।
माइक्रोफाइनेंस ऋणदाता उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की होल्डिंग कंपनी है। यूएसएफबी आईपीओ के जरिये जुटायी पूँजी का इस्तेमाल भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंपनी के पूँजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)
Add comment