शेयर मंथन में खोजें

बर्गर किंग (Burger King) जल्द करेगी आईपीओ (IPO) के लिए आवेदन

खबरों के अनुसार प्रमुख फास्ट-फूड कंपनी बर्गर किंग (Burger King) जल्द ही आईपीओ (IPO) लाने के लिए आवेदन कर सकती है।

बर्गर किंग के आईपीओ में प्राइवेट इक्विटी कंपनी एवरस्टोन कैपिटल (Everstone Capital), जिसकी बर्गर किंग में अधिकांश हिस्सेदारी है, इसमें अपनी कुछ शेयरधारिता घटायेगी।
खबर है कि बर्गर किंग इसी सप्ताह बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास आईपीओ के लिए कागज दाखिल कर सकती है। बर्गर किंग का आईपीओ 1,000 करोड़ रुपये का होगा, जिसमें एवरस्टोन के 600 करोड़ रुपये के शेयरों के साथ 400 करोड़ रुपये के नये शेयर जारी किये जायेंगे।
आईपीओ के जरिये जुटायी गयी पूँजी का इस्तेमाल बर्गर किंग अपनी विस्तार योजना में करेगी। इडेलवाइज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेएम फाइनेंशियल और सीएलएसए बर्गर किंग आईपीओ का प्रबंधन करने वाले निवेश बैंकर हैं। जानकारों का मानना है कि अगर सेबी 4-6 सप्ताह के अंदर आईपीओ को मंजूरी दे दे, तो बर्गर किंग अगले साल की शुरुआत में सूचीबद्ध हो सकता है। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"