शेयर मंथन में खोजें

एन्टनी वैस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने लिया आईपीओ (IPO) वापस लेने का फैसला

आईपीओ (IPO) के लिए निवेशकों की ठंडी प्रतिक्रिया और बाजार के खराब माहौल के कारण एन्टनी वैस्ट हैंडलिंग सेल (Antony Waste Handling Cell) ने इसे वापस लेने का निर्णय लिया है।

आईपीओ में आवेदन के लिए आज आखिरी दिन था। आईपीओ में आवेदन चार मार्च 2020 को आरंभ हुए थे और पहले इसकी समय सीमा छह मार्च 2020 को समाप्त होनी थी। लेकिन आखिरी दिन तक 100% आवेदन हासिल करने में असफल होने की स्थिति में कंपनी ने इसके लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा कर 16 मार्च कर दी थी। यही नहीं, इसने आईपीओ का प्राइस बैंड भी संशोधित कर दिया था। पहले इसके पाँच रुपये अंकित मूल्य वाले शेयरों के लिए प्राइस बैंड 295-300 रुपये रखा गया था, जिसे बाद में संशोधित कर 294-300 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया था। लेकिन इस कदमों के बावजूद निवेशकों की ओर से इसके आईपीओ को अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। एन्टनी समूह की इस कंपनी की स्थापना साल 2001 में हुई थी और यह म्यूनिसिपल सॉलिड वैस्ट मैनेजमेंट से संबंधित सेवाओं में संलग्न है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2020)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"