
हाल के समय में यूपीआई के जरिये भुगतान करने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इसका फायदा यह है कि हर तरह के बिल का भुगतान तुरंत हो जाता है और समय की बचत भी होती है। इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई जो इस सेवा का इस्तेमाल करने वालों को जरूर जानना चाहिये।
दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के नये नियम के मुताबिक 1 अप्रैल 2025 से इनैक्टिव या दोबारा इस्तेमाल किये जा रहे मोबाइल नंबरों पर यूपीआई सेवा काम नहीं करेगी। यह कदम अनधिकृत लेनेदेन पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है। अगर किसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल 90 दिनों तक नहीं होता है, जिस बैंक अकाउंट से वह लिंक किया गया है, उसे डीलिंक कर दिया जायेगा और ये मोबाइल धारक गूगल पे या फिर फोनपे जैसे भुगतान ऐप के जरिये लेनदेन नहीं कर पायेंगे।
1 अप्रैल से लागू होगा नियम
धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुये यह कदम उठाया गया है और ये नियम एक अप्रैल से लागू हो जायेगा। टेलीकॉम कंपनियाँ इनएक्टिव नंबरों को एक निश्चित अवधि के बाद दूसरे ग्राहकों को आवंटित कर देती हैं। लेकिन पुराने यूजर का यूपीआई उस मोबाइल नंबर से लिंक रहता है तो अनधिकृत लेनदेन का खतरा हो सकता है। ऐसे में एनपीसीआई ने इस खतरे को भाँपते हुये ये फैसला लिया है। इस नियम के लागू होने के बाद अगर किसी का मोबाइल नंबर निष्क्रिय है और वो नंबर बैंक अकाउंट से संबद्ध किया हुआ है तो वह व्यक्ति यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पायेगा।
उठायें यह कदम
इसके लिए अपना मोबाइल नंबर की जाँच करें कि कहीं वह निष्क्रिय तो नहीं है। अगर नंबर इनएक्टिव है तो उसे शुरू करायें या यह संभव नहीं है तो बैंक अकाउंट के साथ अपने नये नंबर को लिंक कराकर इस मुश्किल से बच सकते हैं।
(शेयर मंथन, 25 मार्च 2025)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)