शेयर मंथन में खोजें

अप्रैल में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक फटाफट निपटायें अपने काम

मार्च का महीना कुछ दिनों में खत्म होने वाला है। इसके बाद अप्रैल का महीना शुरू होगा, जिसमें सरकारी दफ्तरों, स्कूलों, कॉलेजों और बैंकों में कई दिन छुट्टियाँ रहने वाली हैं। खासकर बैंकों के बंद रहने से लोगों के कामकाज प्रभावित होंगे, क्योंकि अप्रैल में कुल 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कुछ जरूरी काम है तो आपको अपने क्षेत्र में पड़ने वाले छुट्टियों के मुताबिक तैयारी करनी चाहिए। 

भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही कह दिया है कि कमर्शियल बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते एक अप्रैल के दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी 1 अप्रैल, 2025 को बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा, अप्रैल में कई दिन ऐसे भी हैं जब छुट्टियों के कारण कामकाज नहीं होगा। हालाँकि, बैंकों के बंद रहने से मोबाइल बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग के जरिये पैसों के लेनदेन का काम हो सकता है और एटीएम से पैसे भी निकाले जा सकेंगे, लेकिन ब्रांच जाकर बैंक से जुड़े काम नहीं हो पायेंगे।

ऐसे में बैंकों की छुट्टियों को देखते हुये आप अपने काम जल्द से जल्द निपटा लें, नहीं तो आगे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालाँकि ये छुट्टियाँ पूरे देश में एक साथ लागू नहीं होंगी। अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंकों की छुट्टियाँ होंगी।

छुट्टियों की लिस्ट

- 1 अप्रैल को बैंकों की एनुअल इन्वेंटरी के चलते बैंक बंद रहेंगे और इस दिन कामकाज नहीं होगा।

- 6 अप्रैल को रविवार भी है और रामनवमी भी है।

- 10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर सार्वजनिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहेंगे।

- 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

- 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

- 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

- 15 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण अगरतला, गुवाहाटी, इटानगर, कोलकाता और शिमला में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

- 16 अप्रैल को बोहाग बिहू के कारण गुवाहाटी में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

- 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

- 21 अप्रैल को गरिया पूजा के मौके पर अगरतला में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

- 26 अप्रैल को महीने का चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।

- 29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे।

- 30 अप्रैल को बसव जयंती और अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।

(शेयर मंथन, 23 मार्च 2025)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"