शेयर मंथन में खोजें

सर्वेक्षण

पहली छमाही में बाजार में निचला रुझान

PK Agarwalपी. के. अग्रवाल
निदेशक, पर्पललाइन इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स
साल 2017 एक मुश्किल वर्ष होगा, जिसमें निवेशकों के लिए पैसा बना पाना एक चुनौती होगी।

निवेश पर सालाना 20% लाभ की आशा

jagdish thakkarजगदीश ठक्कर
निदेशक, फॉर्च्यून फिस्कल
जो निवेशक कम-से-कम तीन साल या इससे अधिक की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, उनके लिए अभी सर्वोत्तम अवसर है।

गिरावट आने पर खरीदारी की सलाह

दिलीप भट्ट
जेएमडी, प्रभुदास लीलाधर
मेरी सलाह है कि निवेशकों को इस बाजार में गिरावट आने पर खरीदारी करनी चाहिए।

इस साल 8,000 से नीचे नहीं जायेगा निफ्टी

saurabh mittal swadeshi creditsसौरभ मित्तल
एमडी, स्वदेशी क्रेडिट्स
मुझे बाजार काफी सकारात्मक लग रहा है।

पूँजीगत खर्च का चक्र होगा तेज

मोनल देसाई
वीपी, कोजेंसिस
बुनियादी ढाँचे पर सरकारी खर्च बढ़ने और व्यापार सुगमता बढ़ने से पूँजीगत व्यय चक्र में तेजी आने की उम्मीद है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"