सुनील मिंगलानी, सीईओ, स्किलट्रैक कंसल्टेंसी
मैंने कई बार दोहराया है कि 8,500-9,000 के आसपास के स्तर आने वाले 4-5 वर्षों के लिए निफ्टी के उच्चतम स्तर बन सकते हैं। साल 2008 के बाद शुरू गिरावट को पूरा करने के लिए बाज़ार को एक बार फिर से 6,000 के स्तरों तक वापस जाना पड़ेगा।
नीचे 6,000 के आस-पास के स्तर दोबारा आने की संभावना बहुत प्रबल बनी हुई है। एक दूसरी संभावना के अनुसार निफ्टी 4-5 सालों तक 7,000-8,500 अंकों के दायरे में बँध सकता है। बाजार के ज्यादा उपर जा कर टिकने की संभावना केवल 10% की ही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)