सुरेंद्र कुमार गोयल, निदेशक, बोनांजा पोर्टफोलिओ
कच्चे तेल की निम्न कीमत, निम्न महँगाई और सुधारों का सरकारी एजेंडा मिल कर साल 2016 में शेयर बाजार में तेजी का नया दौर शुरू कर सकते हैं।
तकनीकी रूप से निफ्टी के लिए 8,000 पर बाधा है। निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता है तो अच्छी तेजी बन सकती है। अगर सूचकांक 8,000 के ऊपर के स्तर पर टिक नहीं पाया तो बाजार में नरमी जारी रहेगी। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)