विश्लेषकों ने अपनी उम्मीदें पहले से हल्की जरूर की हैं, लेकिन सर्वेक्षण के औसत अनुमानों से यह लगता है कि 2016 में बाजार एक नया उच्चतम स्तर छू सकता है।
साल 2016 में निफ्टी 50 का संभावित उच्चतम स्तर या शिखर 9,408 पर बनने का औसत आकलन है। यानी साल 2016 में बाजार पिछले साल के शिखर 9,119 को पार कर एक नये उच्चतम स्तर को छू सकता है। 2016 में निफ्टी का संभावित शिखर 31 दिसंबर 2015 के बंद स्तर से 18.4% ऊपर है।
हालाँकि हमारे जुलाई 2015 के सर्वेक्षण में अगले 12 महीनों के दौरान बनने वाले संभावित शिखर 9,727 की तुलना में ताजा सर्वेक्षण का अनुमान 319 अंक नीचे खिसक आया है। यह भी इस बात की बानगी है कि विश्लेषकों के अनुमान पहले से संकुचित हुए हैं। हालाँकि कुछ विश्लेषक अब भी काफी आशावादी नजरिये के साथ चल रहे हैं। ताजा सर्वेक्षण में 18.8% विश्लेषकों ने निफ्टी का शिखर 2016 के दौरान 10,000 के ऊपर बनने की उम्मीद जतायी है, जबकि 16.7% जानकारों के मुताबिक यह शिखर 9,501-10,000 के बीच होगा। अगर ठीक 10,000 का स्तर बताने वालों को भी 10,000 से ऊपर का शिखर बताने वालों के साथ जोड़ लिया जाये, तो इनकी संख्या 29.2% हो जाती है। इन स्तरों से नीचे 9,001-9,500 के बीच शिखर बनने का अनुमान 33.3% जानकारों का है, जबकि 25% ने कहा है कि यह शिखर 8,501-9,000 के बीच बनना चाहिए।
दूसरी ओर संभावित तलहटी के बारे में इस सर्वेक्षण का औसत अनुमान 7,332 का है, जो जुलाई 2015 के सर्वेक्षण में 7,644 का था। यानी बाजार पहले के मुकाबले कुछ और नीचे तक फिसलने की गुंजाइश देखने लगा है। अगर 31 दिसंबर 2015 के बंद स्तर से तुलना करें तो यह संभावित तलहटी 7.7% नीचे है। सबसे ज्यादा 64.6% विश्लेषक संभावित तलहटी 7,001-7,500 के बीच बनती देख रहे हैं, जबकि 22.9% के मुताबिक यह 7,501-8,000 के बीच होगी।
(शेयर मंथन ने भारतीय बाजार के 50 दिग्गज विशेषज्ञों का सर्वेक्षण किया है। भागीदारों की संख्या के आधार पर यह भारतीय शेयर बाजार के विशेषज्ञों का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण में आँकड़ों और टिप्पणियों के संग्रह की अवधि 21-29 दिसंबर 2015 थी।)
(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)