वीए टेक वेबैग लिमिटेड (VA Tech Wabag Ltd) को नया ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 217 करोड़ रुपये का है। कंपनी को बैंगलौर जल आपूर्ति और सीवरेज बोर्ड (Bangalore Water Supply & Sewerage Board) की ओर से एक ठेका मिला है। जिसके तहत कंपनी को 194 करोड़ रुपये की लागत से केएंडसी वैली पर 60 एमएडी वेस्ट पानी ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।
वहीं, कंपनी को सात वर्षों की अवधि के लिए 23 करोड़ रुपये की लागत से संयंत्र के संचालन और देख-रेख का कार्य भी दिया गया है। इस परियोजना को जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (JICA) की ओर से पैसा दिया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। सुबह 10:38 बजे 2.26% की बढ़त के साथ यह 532 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment