कारोबारी साल 2012-13 की दूसरी तिमाही में आईएलएंडएफएस इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (IL&FS Engineering and Construction Company Ltd) के घाटे में गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी का घाटा घट कर 16 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 38 करोड़ रुपये रहा था।
हालाँकि इस दौरान कंपनी की कुल आय 9% बढ़ कर 266 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 244 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:28 बजे 0.17% की बढ़त के साथ यह 57.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 नवंबर 2012)
Add comment