ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए कॉस्मो फिल्म्स (Cosmo Films), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries), डायमंड पावर (Diamond Power), रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) और यस बैंक (Yes Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने कॉस्मो फिल्म्स (395.10) को 410.00 रुपये के लक्ष्य के साथ इसे खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 387.00 रुपये रखने की सलाह दी है। वहीं वीआईपी इंडस्ट्रीज (117.35) के बारे में उनकी सलाह है कि इसे 123.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 114.00 रुपये होगा। डायमंड पावर(54.20) को 60.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जाए। इसमें घाटा काटने का स्तर 51.00 रुपये का है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर (548.00) के लिए राजेश अग्रवाल ने 562.00 रुपये का लक्ष्य भाव बताया है, जबकि घाटा काटने का स्तर 540.00 रुपये का है। उन्होंनेयस बैंक (949.75) को 963.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 942.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 11 मई 2016)
Add comment