उन्होंने मारुति सुजुकी (3890.05) के शेयर भाव में हल्की गिरावट आने पर इसमें खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 3920, 3938 और 3945-55 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 3860 रुपये पर रखने की सलाह है।
सिमी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स (2693.25) के शेयर में भी हल्की गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है और इसका लक्ष्य 2715, 2722, 2739 और 2745-55 रुपये रखने के लिए कहा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2665 रुपये रखने की सलाह है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 मई 2016)
Add comment