ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार को एकदिनी कारोबार के लिए एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries), जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life), हिमाद्री केमिकल्स (Himadri Chemicals), डीएलएफ (DLF) और जम्मू और कश्मीर बैंक (J and K Bank) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एक्साइड इंडस्ट्रीज(178.35) को 185.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 174.00 रुपये रखने के लिए कहा है। जुबिलेंट लाइफ(341.90) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 353.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 335.00 रुपये होगा। हिमाद्री केमिकल्स(40.55) को 45.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 38.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने डीएलएफ (166.75) को 172.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ बेचने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 163.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने जम्मू और कश्मीर बैंक(73.45) को 78.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 71.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10एक् अगस्त 2016)
Add comment