तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने बुधवार 10 अगस्त को एकदिनी कारोबार में ऐक्सिस बैंक (Axis bank) में खरीदारी और आईओसी (IOC) में बिकवाली की सलाह दी है।
उन्होंने ऐक्सिस बैंक (574.10) के शेयर भाव में गिरावट आने पर इसे खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य577, 578, 582 और 585 रुपये रखने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 567.00 रुपये पर रखने की सलाह है। सिमी ने आईओसी(565) के शेयर भाव में हल्की बढ़त आने पर इसे बेचने के लिए कहा है। इसका लक्ष्य 559, 556, 552 और 550 रुपये रखने के लिए कहा है और इस सौदे में सौदा काटने का स्तर 572.00 रुपये का होगा
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 10ऐ अगस्त 2016)
Add comment