ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने बुधवार एकदिनी कारोबार के लिए एचसीसी (HCC), डेल्टा कॉर्प (Delta Corp), एनआईआईटी (NIIT), वीटो स्विचगियर्स (Veto Switchgears) और स्ट्राइड्स शासुन (Strides Shasun) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने एचसीसी (38.10) को 40.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 37.00 रुपये रखने के लिए कहा है। डेल्टा कॉर्प(156.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 160.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 154.00 रुपये होगा। एनआईआईटी(99.65) को 105.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदे के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 97.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने वीटो स्विचगियर्स(119.55) को 124.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 117.00 रुपये का है। वहीं उन्होंने स्ट्राइड्स शासुन(1006.75) को 1040.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 984.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 14 सितंबर 2016)
Add comment