तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल (Manas Jaiswal) ने सोमवार को आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंस (Mahindra & Mahindra Finance) में खरीदारी की सलाह दी है।
निफ्टी के लिए मानस की सलाह है कि निफ्टी अगर 8917 के ऊपर जाता है तो इसे खरीदें। उन्होंने इसका लक्ष्य 9000 रुपये रखा है। इस सौदे में घाटा टने का स्तर 8,879 रुपये होगा। मानस ने निफ्टी 8,835 रुपये के स्तर के नीचे जाने पर बेचने की सलाह दी है। इसका लक्ष्य 8750 रुपये रखा है। घाटा काटने (स्टॉप लॉस) का स्तर 8,876 रुपये रखने की सलाह है। आईडीबीआई बैंकको (79.50) को 89.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 73.50 रुपये रखने की सलाह है। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंस(352.60) को 340.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें और घाटा काटने का स्तर 357.00 रुपये रहेगा।
मानस जायसवाल की यह सलाह एकदिनी सौदों के लिए है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में फर्म या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 12 सितंबर 2016)
Add comment