तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार 31 अक्टूबर के एकदिनी कारोबार में बीएफ यूटिलिटीज (BF Utilities), सन फार्मा एडवांस्ड (Sun Pharma Advanced) और टाटा ग्लोबल (Tata Global) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने बीएफ यूटिलिटीज (426.80) को गिरावट आने पर 418-415 रुपये के करीब खरीदें। सिमी ने इसे 435, 442, 448-50 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 410 रुपये रखें।
सन फार्मा एडवांस्ड (438.05) को गिरावट आने पर 430-426 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 446, 454 और 460-65 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 420 रुपये रखें।
टाटा ग्लोबल (226.80) को गिरावट आने पर 223/22 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 228.50, 230 और 232-34 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 220 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2017)
Add comment