तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने गुरुवार 02 नवंबर के एकदिनी कारोबार में हिंडाल्को (Hindalco) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में खरीदारी की सलाह दी है।
सिमी ने हिंडाल्को (275.30) को गिरावट आने पर 274/273 रुपये के करीब खरीदें। सिमी ने इसके लिए 278/279 रुपये के शुरुआती लक्ष्य के साथ 282-284 का लक्ष्य भी रखा है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 272 रुपये रखें।
मारुति सुजुकी (8,238.40) को गिरावट आने पर 8,200-8,190 रुपये के दायरे के ऊपर रहने तक 8256, 8270, 8284 और 8295-8310. रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 8,180 रुपये रखें।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 02 नवंबर 2017)
Add comment