तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने 19 फरवरी के एकदिनी कारोबार में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) और सिप्ला (Cipla) में खरीदारी, सेंचुरी टेक्सटाइल्स (Century Textiles) में बिकवाली की सलाह दी है।
सिमी ने कोटक महिंद्रा बैंक को हल्की गिरावट आने पर खरीदने के लिए कहा है। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1065-1075 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1035 रुपये रखें।
सिप्ला को हल्की गिरावट आने पर खरीदें और 617-624 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 600 रुपये पर रखें।
सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 1200-1210 रुपये के स्तरों पर जमे न रहने आने पर बेचें और 1175-1165 रुपये के लक्ष्य रखें। सिमी के मुताबिक इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1220 रुपये पर रखें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 19 फरपवरी 2018)
Add comment