ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने मंगलवार के एकदिनी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors), कंटेनर कॉर्पोरेशन (Container Corporation), इंडिया सीमेंट्स (India Cements), एसबीआई (SBI) के शेयर खरीदने और अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने टाटा मोटर्स (368.75) को 382.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 358.00 रुपये रखने के लिए कहा है। कंटेनर कॉर्पोरेशन (1291.60) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1331.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 1255.00 रुपये होगा। इंडिया सीमेंट्स (160.00) को 167.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 155.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एसबीआई (268.50) को 282.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 257.00 रुपये का है। उन्होंने अदाणी एंटरप्राइजेज (202.90) को 194.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 210.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 20 फरवरी 2018)
Add comment