तकनीकी विश्लेषक सिमी भौमिक ने मंगलवार, 04 दिसंबर के एकदिनी कारोबार में एसीसी (ACC), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
सिमी ने कहा है कि एसीसी को 1510-1500 रुपये के करीब खरीदें। उनकी सलाह है कि इस सौदे में 1525, 1534 और 1540-45 रुपये के लक्ष्य और घाटा काटने का स्तर 1490/1485 रुपये रखें।मारुति सुजुकी के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 7779-7770 रुपये के करीब खरीदें और 7765/7755 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 7796, 7810-7822 और 7835-46 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
यूनाइटेड स्पिरिट्स के लिए सिमी की सलाह है कि इसे 667-664 रुपये के करीब खरीदें और 657/655 रुपये पर घाटा काटने का स्तर रखें। इस सौदे में लक्ष्य 674, 678-80 और 684-687 रुपये पर रखने के लिए कहा गया है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment