ओम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार के एकदिनी कारोबार के लिए मोंटे कार्लो (Monte Carlo), एस्कॉर्ट्स (Escorts), स्ट्राइड्स फार्मा (Strides Pharma), रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance) और बाटा इंडिया (Bata India) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने मोंटे कार्लो (387.05) को 400.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 380.00 रुपये रखने के लिए कहा है। एस्कॉर्ट्स (704.45) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 720.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 694.00 रुपये होगा। स्ट्राइड्स फार्मा (484.80) को 505.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 469.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने रेप्को होम फाइनेंस (369.40) को 389.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 357.00 रुपये का है। उन्होंने बाटा इंडिया (1039.75) को 1070.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 1,018.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2018)
Add comment