एयूएम कैपिटल (AUM Capital) के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने गुरुवार (31 जनवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए ड्रेजिंग कॉर्प (Dredging Corp), ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), कावेरी सीड (Kaveri Seed) और मैजेस्टिक ऑटो (Majestic Auto) के शेयर खरीदने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने ड्रेजिंग कॉर्प (400.35) को 413.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 392.00 रुपये रखने के लिए कहा है। ग्रेफाइट इंडिया (514.15) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 540.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 497.00 रुपये होगा। आईसीआईसीआई बैंक (365.25) को 378.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 358.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने कावेरी सीड (595.90) को 613.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 584.00 रुपये का है। उन्होंने मैजेस्टिक ऑटो (163.95) को 173.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 158.00 रुपये पर रखने की सलाह दी है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment