एयूएम कैपिटल के रिसर्च प्रमुख राजेश अग्रवाल (Rajesh Agarwal) ने सोमवार (04 फरवरी) के एकदिनी कारोबार के लिए जेट एयरवेज (Jet Airways), टाइटन (Titan), अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) और एस्कॉर्ट्स (Escorts) के शेयर खरीदने, टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर बेचने की सलाह दी है।
राजेश अग्रवाल ने जेट एयरवेज (255.15) को 268.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 247.00 रुपये रखने के लिए कहा है। टाइटन (991.30) के लिए उन्होंने सलाह दी है कि इसे 1,005.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खऱीदें। इस खरीदारी सौदे में घाटा काटने का स्तर 980.00 रुपये होगा। अशोक लेलैंड (83.55) को 88.00 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने के लिए कहा गया है और इसमें घाटा काटने का स्तर 80.00 रुपये का है।
राजेश अग्रवाल ने एस्कॉर्ट्स (676.30) को 693.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खऱीदने के लिए कहा है, जबकि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 1268.00 रुपये का है। उन्होंने टाटा मोटर्स (181.75) को 175.00 रुपये के लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 186.00 रुपये पर रखने के लिए कहा है।
ध्यान रखें कि यह सलाह एकदिनी कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में विश्लेषक या उनके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment