नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक इस हफ्ते 5,000 के स्तर के नीचे चला गया।
यही नहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 17,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे चला गया। इस हफ्ते के दौरान निफ्टी में 110 अंक यानी 2.2% की गिरावट दर्ज की गयी और यह आज के कारोबार के अंत में 4,942 पर रहा। सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक इस हफ्ते 125 अंकों यानी 1.7% की नीचे गिरा। दूसरी ओर, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में इस हफ्ते 390 अंकों यानी 2.3% की गिरावट दर्ज की गयी। आज के कारोबार के आखिर में यह 16,632 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में इस हफ्ते 153 अंक यानी 2.4% की कमजोरी रही और यह 6,313 पर रहा। पिछले हफ्ते के आखिर में यह 6,466 पर रहा था। दूसरी ओर बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में इस हफ्ते 158 अंक यानी 2.1% की गिरावट रही। आज यह 7,369 पर बंद हुआ, जबकि पिछले हफ्ते के अंत में यह 7,527 पर रहा था।
यदि बीएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों की बात करें, तो इस हफ्ते हेल्थकेयर सूचकांक और ऑटो सूचकांक को छोड़ कर अन्य सभी सूचकांकों में गिरावट का रुख रहा। सबसे ज्यादा कमजोरी रियल्टी सूचकांक में रही। यह सूचकांक 6.3% नीचे लुढ़का। आईटी सूचकांक को 3.8%, टीईसीके सूचकांक को 3.3% और बैंकिंग सूचकांक को 3.25% का घाटा उठाना पड़ा। पावर सूचकांक, धातु सूचकांक, कैपिटल गुड्स सूचकांक, पीएसयू सूचकांक और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में भी 1% से अधिक की कमजोरी आयी। तेल-गैस सूचकांक और एफएमसीजी सूचकांक में भी हल्की गिरावट दर्ज की गयी। दूसरी ओर, हेल्थकेयर सूचकांक को 0.90% और ऑटो सूचकांक को 0.29% का मामूली फायदा हुआ। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2009)
Add comment